Saturday, November 8, 2008

मतदान

वह कहते हैं मतदान करो,
मन कहता है मत दान करो.

मतदान हमारी ड्यूटी है,
यह प्रजातंत्र की ब्यूटी है.

एक थैली के चट्टे-बट्टे,
भ्रष्टाचारी हट्टे-कट्टे.

कैसे इन को मतदान करुँ,
मन कहता है मत दान करुँ. 

3 comments:

Udan Tashtari said...

सही है मगर मतदान तो करिये ही..मत दान करने से तो इनके हौसले और बुलंद हो जाते हैं.

राज भाटिय़ा said...

भाई .......
धन्यवाद

Manish Kumar said...

sahi vichar hain aisi bhavna hum sabhi ke man mein aati rahi hain. Par andhon mein kane ko chunne ki prampara ka nirvaah to karna hi padta hai :)