तुम किसी भी धर्म के हो, किसी भी जाति-सम्प्रदाय के हो, देश के किसी भी हिस्से में रहते हो, कोई भी भाषा बोलते हो, कैसा भी तुम्हारा रहन-सहन और खान-पान हो, हो तो तुम भारत के नागरिक. इस महान देश के नागरिक होने के नाते सोचो और तय करो कि इस चुनाव में तुम कैसी सरकार बनाना चाहते हो. याद रखना कि आज देश विखंडित होने की कगार पर खड़ा है. आपका एक गलत फैसला इसे गहरे अंधेरों में धकेल देगा.
मैं भारत के मुसलमानों और दलित सम्प्रदाय के लोगों से कहना चाहता हूँ कि ६५ वर्ष तुमने कांग्रेस और अन्य सेकुलर पार्टियों द्वारा फैलाए गये नफरत के जहर के साथ गुजारे हैं और आज तुम्हारी जो हालत है वह तो तुम जानते ही हो. क्यों न अगले ५ साल तुम मोदी की दोस्ती के साथ गुजारो? ऐसा करके तो देखो. अगर कुछ अच्छा नहीं हुआ तब आज जो है उस से बुरा भी नहीं होगा.
मैं भारत के मुसलमानों और दलित सम्प्रदाय के लोगों से कहना चाहता हूँ कि ६५ वर्ष तुमने कांग्रेस और अन्य सेकुलर पार्टियों द्वारा फैलाए गये नफरत के जहर के साथ गुजारे हैं और आज तुम्हारी जो हालत है वह तो तुम जानते ही हो. क्यों न अगले ५ साल तुम मोदी की दोस्ती के साथ गुजारो? ऐसा करके तो देखो. अगर कुछ अच्छा नहीं हुआ तब आज जो है उस से बुरा भी नहीं होगा.
No comments:
Post a Comment